जिला अस्पताल पौड़ी के आवासीय कालोनी में दिख रहे एक गुलदार ओर उसके दो शावक को एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम पकड़ नहीं पाई है। वन विभाग की ओर इन तीनों को पकड़ने के लिए तमाम कोशिश की जा रही हैं डीएफओ पौड़ी मुकेश कुमार ने बताया कि पहले ये तीनों गुलदार नवम्बर से जनवरी माह में अन्य क्षेत्र में दिखाई दे रहे थे। मगर फरवरी माह से यह शाम ढलते ही आवासीय क्षेत्रों में दिखने लगे है। कहा कि गुलदारों को आवासीय क्षेत्रों से बाहर करने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा सुबह शाम गस्त की जा रही है इसके साथ ही अब गुलदारों की लोकेशन को ट्रैक करने के लिये 7 ट्रैप कैमरे भी लगा दिए गए है। जिससे इनको ट्रेंकुलाइज करके या अन्य माध्यमों से आवासीय क्षेत्रों से दूर जंगल में छोड़ने का काम किया जाएगा।

