जनपद में गुलदार के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार रात धुमाकोट में गुलदार एक बुजुर्ग को अपना निवाला बनाया.बुजुर्ग घर में अकेला रहता था. शनिवार को लकड़ी लेने बुजुर्ग घर के पास गया था. जहां गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. शव से दुर्गंध आने के बाद ही लोगों को घटना का पता चला.गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज के अंतर्गत भैड़गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. थाना प्रभारी धुमाकोट दीपक तिवारी ने बताया ग्रामीणों ने रविवार को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. गुलदार बुजुर्ग के शव को घर से करीब 100 मीटर दूर ले गया था. शव से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों को घटना का पता चला। थाना प्रभारी ने बताया बुजुर्ग की पहचान भैड़गांव निवासी रणबीर सिंह नेगी के रूप में हुई है. बुजुर्ग शिक्षा विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी हैं. वे गांव में अकेले ही रहते थे. उनके परिजन देहरादून रहते हैं. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरूद्ध ने बताया क्षेत्र में वन विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया है. जरूरत पड़ेगी तो क्षेत्र में पिंजरे भी लगाये जाएंगे
Deepak Naudial
Editor