पौड़ी शहर के गडोली और तमलाग क्षेत्र में गुलदार के हमले होने के बाद वन विभाग पौड़ी ने दोनो क्षेत्रों में अपनी गस्त बढा दी है। वहीं गडोली गांव के ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर गुलदार को आदमखोर घोषित करने शूट करने की मांग की है।वही ग्रामीण विनोद दनोशी बताते है कि उनके क्षेत्र में गुलदार का आतंक लंबे समय से बना हुआ है जिसकी शिकायत के बाद भी वन विभाग और प्रसाशन कोई सकारात्मक कदम नही उठा रहा है जिसका परिणाम है कि 10 साल की बालिका पर फिर गुलदार ने हमला कर दिया। इसी तरह से तमलाग गांव में भी एक गुलदार ने 40 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया दो घायलो का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है वहीं गुलदार के अलग अलग हमलो के बाद वन विभाग ने दो क्षेत्रो में रात्रि गस्त शुरू कर दी है ताकि गुलदार की दहशत को कम किया जा सके. वहीं वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि मानव वन्य जीव घटनाओं में निरंतर इजाफा हो रहा है जिन इलाको में गुलदार की दहशत बढ रही है उन्हे हॉटस्पाट बनाने के निर्देश दिये गये हैं जहां दहशत को कम करने के लिये वन विभाग की टीम लगातार गस्त कर जनता की सुरक्षा करेगी इसके लिये डीएफओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे वन विभाग की टीम को अर्लट मोड पर रखे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक