विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर हंस फाउंडेशन पौड़ी की ओर से कोट ब्लॉक में कैंसर को लेकर किया जागरूक। हंस फाउंडेशन पौड़ी की ओर से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कोर्ट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनिया में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया जिसमें प्रधानाध्यापिका मंजू गैरोला तथा बच्चों के बीच में विश्व कैंसर दिवस के संबंध में पोस्टर बनाए गए जिसमें छात्र तथा छात्रों ने भी प्रतिभाग किया हंस फाउंडेशन की टीम ने राजकीय मध्य विद्यालय पनिया में इस दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। वहीं हंस फाउंडेशन की टीम में सूरज गुसाईं (परियोजना समन्वयक) भारती राय (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) पृथ्वी पाल सिंह (फार्मासिस्ट )अभिषेक गुसाईं (लैब टेक्नीशियन) दीपक (वाहन चालक) आदि लोग मौजूद रहे.
सिद्धांत उनियाल
संपादक