स्वास्थ्य विभाग द्वारा पौड़ी जनपद में आज कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी परखने, चिकित्सा प्रबंधन का परीक्षण करने के साथ ही चिकित्सा तंत्र को सक्रिय करने के लिए जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता आइसोलेशन बैड की क्षमता, आक्सीजन बैड की उपलब्धता, आइसीयू बैड वैंटीलेटर की सुविधा, डाक्टर, नर्साे पैरामेडिकल स्टाफ आशा वर्करों की उपलब्धता जैसे मापदंडों पर केन्द्रित रही। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी चिकित्सा इकाइयों में मॉकड्रिल की निगरानी हेतु निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को चिकित्सालयों में मॉकड्रिल के दौरान व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गयी थी। कहा कि जनपद में कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिये व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा चुकी हैं। जिसमें जनपद में 396 आइसोलेशन बैड, 167आईसीयू बैड उपलब्ध हैं। साथ ही 119 वेंटीलेटर क्रियाशील स्थिति में हैं, इसके अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद में कोविड टीकाकरण से छुटे लाभार्थियों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।
Deepak Naudial
Editor