प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रीकोट-गंगानाली में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को एलबेन्डाजॉल का वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुंभारभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से एलबेन्डाजॉल की गोली खिलाई। 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पेट के कृमि उन्मूलन वाली दवा विद्यालयांे, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहंुचाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दे दिये गये है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक