जिला चिकित्सालय पौड़ी को पीपीपी मोड के तहत महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून द्वारा संचालित किए जाने के बाद से ही लगातार विवाद हो रहे हैं वहीं मंगलवार देर शाम को पौड़ी शहर के रहने वाले अंकित मुंडेपी के परिजनों और उनकी वृद्ध नानी के साथ भी अस्पताल प्रशासन और यहां पर तैनात मेडिकल ऑफिसर के द्वारा बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है। अंकित मुंडेपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नानी गाँव में घर पर ही गिर गयी थी जिन्हें पाबौ अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया जहां पर उपचार से पहले यहां के मेडिकल ऑफिसर द्वारा उनकी नानी और माता जी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिस पर पूरे परिवार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अंकित ने बताया कि जब उनकी नानी को हाय सेंटर रेफर करनी की बात आई तो अस्पताल से उन्हें एंबुलेंस तक मुहैया नहीं हो पाई। मेडिकल ऑफिसर द्वारा उन्हें बताया गया कि उनकी एंबुलेंस मात्र 20 किलोमीटर के दायरे तक ही जा सकती है इससे दूर उनके एंबुलेंस जाना संभव नहीं है ऐसे में अंकित द्वारा बताया गया है कि पूर्व में सरकारी व्यवस्था में लोगों की हर संभव मदद की जाती थी जबकि पीपीपी मोड में संचालित हो रहे इस अस्पताल में लगातार लोगों से अभद्र व्यवहार और अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिल रहा है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक