स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से बीरोंखाल ब्लाक के जीआईसी स्यूंसी में वर्ल्ड हेयरिंग डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छा़त्राओं को कान से संबंधित रोगों के लक्षण, बचाव आदि की जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी एनसीडी डा. आशीष गुसांई ने बताया गया कि लोग कान में होने वाली आम समस्याओं को नजर अदांज कर देते हैं। समय पर इन समस्याओं पर ध्यान न देने से बहरापन हो सकता है। कहा कि कान के संक्रमण मे मवाद आना या कान में दर्द हो सकता है। किसी दुर्घटना आदि में सिर या कान में चोट लगने, बचपन की बीमारियों जैसे खसरा, मस्तिष्क ज्वर होने के कारण, हमेशा तेज आवाज में गाने सुनना भी बहरेपन का कारण बन सकता है, इन सभी जानकारीयो को छात्रों तक पहुंचाया गया ताकि सभी छात्र इस बीमारी से बच सके। कार्यक्रम में ब्लाक शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल अजीत भंडारी, स्कूल के प्रधानाचार्य जगतराम नेगी, डा. अखिल, डा. कोमल, स्वेता गुसांई, मनमोहन देवली, संजय आदि शामिल थे।

