शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर श्रीनगर गढ़वाल में नगर निगम द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है. इसके तहत नगर निगम द्वारा नगर क्षेत्र में बैग एटीएम इंस्टॉल किए गये हैं. इस बैग एटीएम मशीन से 5 रुपये का एक कैरी बैग मिलता है. इन बैग का इस्तेमाल सब्जी लाने या रोजमर्रा की जरूरतों के सामान लाने के लिये किया जा सकता है. नगर निगम की इस पहल के बाद नगर क्षेत्र में प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी आई है.बता दें पौड़ी जिले के दुगड्डा में भी इस तरह की मशीन इंस्टाल की जा चुकी है. फिलहाल नगर निगम द्वारा इसे पायलेट प्राजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. जिसके तहत दो मशीनें श्रीनगर गढ़वाल में लगाई गई हैं. नगर निगम श्रीनगर के स्वास्थ्य अधिकारी शशि पंवार ने कहा कि अगर इन मशीनों का रिस्पॉन्स आता है तो तीन और मशीनें लगाये जाने की योजना है.शशि पंवार ने बताया कि एक मशीन को लगाने में 65 हजार रुपये का खर्च आया है. फिलहाल, तीन मशीनों को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाया जा रहा है. जरूरत पड़ने नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में और भी मशीनें लगाई जाएंगी. स्थानीय निवासी और गढ़वाल विवि में पढ़ने वाली छात्रा रंजना ने बताया कि नगर निगम की ये पहल सराहनीय है. इससे प्लास्टिक की पॉलीथिन का चलन बाजार में कम होगा. प्रदूषण से भी शहर को बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर इसका दाम और कम किया जा सके तो अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सकेंगे. नगर निगर को बैग की कीमतों के बारे में सोचने की जरूरत है.
सिद्धांत उनियाल
संपादक