जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में स्थानीय तहसील प्रशासन, जनपद आपदा प्रबंधन तथा संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों द्वारा देर रात को श्रीनगर में स्थानीय बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल/ रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट चेकिंग, शौचालय में साफ-सफाई, विभिन्न स्थानों पर पेयजल व्यवस्था, यात्रियों के रहने व ठहरने की व्यवस्थाएं इत्यादि का अवलोकन किया गया। उप जिलाधिकारी ने नगर निगम को शहर में बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों से भी बातचीत की गई। टीम द्वारा एनआईटी श्रीनगर स्थित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां पर मोबाइल टॉयलेट और साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। इस दौरान टीम के साथ तहसीलदार हरीश जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश काला सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक