वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओं से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के त्वरित अनावरण एवं निस्तारण के प्रति अति संवेदनशील हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के त्वरित अनावरण एवं निस्तारण हेतु जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में पैठाणी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं अथक प्रयास करते हुये गुमशुदा महिला सरिता देवी (उम्र- 26 वर्ष) पत्नी आनंद सिंह, निवासी-ग्राम-सलोन, थाना-पैठाणी, जनपद पौड़ी गढ़वाल को ग्राम-संगरेठी, जिला-बिलासपुर, हिमांचल प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया।
Deepak Naudial
Editor