उपजिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी के नेतृत्व में पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा आज पौड़ी टेका मोटर मार्ग पर वाहनों, प्राइवेट वाहनों तथा व्यवसायिक के विरुद्ध संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि चैकिंग अभियान के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव में 01 जबकि बिना हेलमेट, बिना डीएल, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना फिटनेस व ओवरस्पीडिंग सहित विभिन्न अभियोगो में कुल 20 चालान किये गए। साथ ही मौके पर ही सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, नशा करके वाहन न चलाने, सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ, एसएचओ गोविंद कुमार, उपनिरीक्षक महेश रावत सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।
Deepak Naudial
Editor