भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज परसुंडाखाल प्रांगण में स्वयं सहायता समूह का संयुक्त ऋण वितरण समारोह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में 12 लाभार्थियों को ऋण की स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। राजकीय इंटर कॉलेज परसुंडाखाल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने ऋणियों को बैंक से पोषित कार्य को सच्ची निष्ठा एवं लगन से करने की अपील की, जिससे SHG से जुड़े लाभार्थी लाभ अर्जित करके विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबन्धक कमलेश सिंह राना द्वारा बैंक के विविध वैकिंग ऋण योजनाओं एवं अनेक सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की जानकारी भी दी गयी। आयोजित कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी पौड़ी शिव सिंह भण्डारी, एलडीएम अनिल कटारिया, मुख्य प्रबन्धक सुधांशु नेगी, कोडिनेटर एनआरएलएम धनंजय भट्ट सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक