वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदयाश्वेता
चौबे ने जनपद के राजपत्रित एवं समस्त थाना प्रभारियों को प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आगामी ईद-उल-फितर पर्व के मध्येनजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत आगामी ईद-उल-फितर पर्व को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराये जाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये विभिन्न सम्प्रदाय के पीस कमेटी के सदस्यों, संभ्रान्त नागरिकों, पार्षदों, मौलवियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें आगामी पर्व के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही बताया गया कि चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबन्धकों को अलविदा जुमे को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नमाज रोड़ पर अता न करने हेतु बताया गया। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर सूचना तुरन्त पुलिस प्रशासन को दें एवं अफवाह पर ध्यान न दें सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करें। बैठक में उपस्थित महानुभावों से आपसी प्रेम, समन्वय, एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गयी। बैठक में उपस्थित सभी महानुभाओं द्वारा इद-उल फितर पर्व को #शान्तिपूर्वक_सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक