आस्कर पुरस्कार से सम्मानित डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के सिनेमेटोग्राफी करन थपलियाल के गाँव में खुशी का माहौल है। दरअसल पौड़ी के पाबौ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले नौगांव मल्ला के रहने वाले करन थपलियाल द्वारा शूट की गई डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है साथ ही उनके गांव के सभी लोग इस बात से काफी खुश हैं कि उनके बेटे के द्वारा शूट की गई फिल्म को ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। वहीं करन की बुआ सुनीता देवी ने उत्तराखंड तक से बात करते हुए कहा कि करन बचपन से ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखता था उनके पिता की दिल्ली में फोटो स्टूडियो की दुकान थी, बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक होने के चलते इसे ही अपना पेशा बना लिया। करन का छोटा भाई भी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के क्षेत्र में कार्य करता है। करन के द्वारा शूट की गई एक फिल्म पहले भी ऑस्कर के लिए नामित हुई थी लेकिन किन्ही कारणों से उसे ऑस्कर नहीं मिल पाया लेकिन इस बार जिस तरह से ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ जैसी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को शूट किया गया है उसे ऑस्कर से सम्मानित किया गया है पूरे देश के लोगों ने इस फिल्म को पसंद किया है वही इस सूचना के बाद पूरे उत्तराखंड उनके गांव और आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है उन्हें भी लगातार शुभकामनाएं प्राप्त हो रही। वही करन के चाचा राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल बताते हैं की उनके लिए यह गौरव का विषय है कि करन के द्वारा शूट की गई फिल्म को ऑस्कर से सम्मानित किया गया है क्षेत्र के युवा जो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखते है और इसे ही अपना पेशा बनाना चाहते है करन उनके प्रेरणाश्रोत के रूप में मददगार साबित होगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक