उत्तराखंड सरकार की ओर से मेरी आंगनबाड़ी मेरी पहचान योजना का शुभारंभ किया गया है इसको लेकर बुधवार को प्रभारी ज़िलाधकारी पौड़ी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। वही प्रभारी ज़िलाधकारी अपूर्वा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पौड़ी के जितने भी अंगबाड़ी केंद्र है उन्हें अधिकारियों को दिए जा रहे है यह सभी अधिकारी उनकी देखरेख करेंगे साथ ही नवाचार से यहाँ पर कुछ बेहतर करने के प्रयास करेंगे। जनपद में स्थित आंगनबाड़ी को विकसित करने के साथ ही आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं, बच्चों के लिए दिए जाने वाले पौष्टिक आहार व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों को रखा जाएगा ताकि इन लोगों को उसका लाभ मिल सके इसके साथ ही समय-समय पर अधिकारियों द्वारा इसकी देखरेख भी की जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक