सायंकालीन चैकिंग गश्त के दौरान जनपद की कोतवाली पौड़ी में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह को खाण्डयूसैंण के पास अंधेरे में एक अकेली महिला घूमती हुयी दिखाई दी। सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त महिला को खाण्डयूसैंण चौकी लाकर अपनेपन का एहसास दिलाकर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम रुचि (उम्र-22 वर्ष) पुत्री पुरुषोत्तम, निवासी ग्राम कठुड़, पोस्ट डांडापानी, तहसील पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल बताया। साथ ही बताया कि वह कहीं बाहर नौकरी करना चाहती है, किंतु उसके माता-पिता उसे नौकरी करने से मना कर रहे हैं। जिस कारण वह नाराज होकर अपने घर से घूमते-घूमते खाण्डयूसैंण आ गयी। महिला उपनिरीक्षक द्वारा उक्त महिला के पिता से फोन पर वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री मानसिक रूप से बीमार है, जिसका इलाज वर्ष 2016 से सफतरजंग अस्पताल दिल्ली से चल रहा है। इसी बीमारी के कारण उनकी लड़की रूचि कई बार घर से बिना बताये चली जाती है। महिला के परिजनों को चौकी खाण्डयूसैंण पर अपनी पुत्री को ले जाने के लिए बुलाया गया किंतु रात्रि का समय व वाहन सुविधा ना होने के कारण उनके द्वारा आने में असमर्थता जताई गई। जिस कारण पुलिस टीम द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कु0 रूचि को स्वयं उसके गांव राजस्व क्षेत्र कठुड़ ले जाकर उसके माता पिता को सकुशल सुपुर्द कर अपनी बिटिया का ध्यान रखने के लिये बताया गया। परिजनों द्वारा अपनी बिटिया को पाकर खुशी का इजहार करते हुये जनपद पुलिस का धन्यवाद किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक