पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बुधवार को कोट ब्लॉक क्षेत्र का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने फ़ल्सवाड़ी गांव पहुंचकर सीता माता मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई। क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया साथ ही उनके सुझाव भी सुने गएम पौड़ी विधायक द्वारा बताया गया कि कोट ब्लॉक क्षेत्र में सीता माता सर्किट के रूप में विकसित होगा जिसके बाद यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और तीर्थाटन के रूप में इस क्षेत्र को पूरे देश में महत्वपूर्ण स्थान मिल पाएगा। यह क्षेत्र माँ सीता की भू समाधी स्थल है और इसकी मान्यताए इसे और पवित्र बनाती है। क्षेत्रीय जनता की जो समस्याएं थी उनको सुना गया है और उन्हें भरोसा दिया गया है कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा क्षेत्र में पानी सड़क जैसी जो समस्याएं हैं उनका भी जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक