रामलीला मैदान पौड़ी में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंबर में पौड़ी विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ। श्री रामलीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित रामलीला में बुधवार रात्रि को पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने सीता स्वयंवर में दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि पौड़ी की इस ऐतिहासिक रामलीला का 122 वा मंचन चल रहा है जो कि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। बताया कि हर वर्ष इस रामलीला के सफल संचालन के लिए कमेटी के द्वारा पूरे प्रयास किए जाते हैं और दूर-दूर से जनता इस रामलीला को देखने के लिए पहुंचती है उन्होंने रामलीला कमेटी को आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में भी कमेटी को उनकी ओर से हर संभव मदद की जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक