जनपद पौड़ी में हो रही भारी बारिश के पौड़ी के मोलन खण्डाह भिताई मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे छोटे वाहन लगातार फंसते जा रहे है और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ती जा रही है ग्रामीण व क्षेत्रीय समाजसेवी हिमांशु नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त बनी हुई है और विभागीय अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी जा चुकी है यह सड़क पीएमजीएसवाई श्रीनगर के अंतर्गत है और इनके आला अधिकारियों से मौखिक व लिखित रूप में आग्रह किया गया है कि सड़क का सुधारीकरण किया जाए लंबे समय से सड़क के सुधारीकरण की मांग की जा रही है लेकिन कोई निर्णय इसके लिये नहीं लिया गया। जिससे भारी बारिश के चलते छोटे वाहन लगातार फंस रहे है और दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बढ़ती जा रही है यदि जल्द ही विभाग द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाते हैं तो उसके लिए सभी ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक