श्री डांडा नागराजा मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को परिसर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति की ओर से आय व्यय के बारे में चर्चा करते हुए दस्तावेजों को व्यवस्थित किया गया। समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली ने बताया कि श्री डांडा नागराजा मंदिर समिति की ओर से शुक्रवार को आयोजित मासिक बैठक में आगामी 19 अक्टूबर को कोट ब्लॉक की बीडी लसी के बारे में भी चर्चा की गई इस बार को ब्लॉक की बीडीसी बैठक डांडा नागराजा मंदिर में आयोजित की जानी है जिसमें जिलाधिकारी गढ़वाल भी मौजूद रहेंगे बताया कि सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को बैठक में रखेंगे लेकिन बैठक के बाद मंदिर से जुड़ी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत करवाया जाएगा। वहीं समिति के उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर परिसर के समीप बनने वाले धर्मशाला के दूसरे मंजिल के छत का कार्य भी पूर्ण हो चुका है इस धर्मशाला में 10 कमरों का निर्माण जल्द पूर्ण हो जाएगा जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मंदिर में उपलब्ध हो पाएगी वहीं बैठक में सचिव राजेन्द्र प्रसाद बिजल्वाण,उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट,कोषाध्यक्ष मुकेश बिष्ट,सहसचिव सुमन सिंह, मीडिया प्रभारी सिद्धांत उनियाल आदि लोग मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक