नेहरू युवा केंद्र पौड़ी इकाई ने शुक्रवार को पौड़ी के सिविल लाइन से सर्किट हाउस जाने वाली पैदल मार्गों व मोटर मार्गों में स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे नगर पालिका पौड़ी के वार्ड नं 2 की सभासद हेमंती गुसाईं ने स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम में युवाओं के इस सहयोग को सराहया है। उन्होंने कहा कि युवाओं का समय – समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना युवाओं में सामाजिक कार्यों के प्रति चेतना उत्पन्न करता है। हम खुद से ही शुरुवात करनी चाहिए ताकि हम भी गर्व से अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ भारत व स्वच्छ समाज दे सकें। नेहरू युवा केंद्र का धन्यवाद देते हुए आग्रह किया की समय समय पर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं जिससे युवा सक्रिय रहें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारस रावत ने युवाओं को पूरे माह चलाए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे माह प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसे निस्तारित किया जाएगा। पूरे माह में प्रत्येक विकास क्षेत्र को लगभग 2000कीo ग्रा o प्लास्टिक कचरा एकत्रित करने का लक्ष्य मिला है जिसे युवा मंडलों के सदस्यों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल सिविल के अध्यक्ष आकाश रावत, सचिव मयंक राणा, सुमित, गौरव, आयुष रावत व अरुण चौहान आदि उपस्थित रहे। व लगभग 350 किलोग्राम कूड़े को एकत्रित उसे निस्तारित किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक