मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे की अध्यक्षता में आज दीन दयाल अन्तोदया राष्ट्रीय आजीविका के तहत एक दिवसीय बैंकर्स अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में एनआरएलएम की विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्सो को निर्देशित किया कि समय पर समूहों को ऋण देंना सुनिश्चित करें, जिससे वह अपना स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित बैंक अधिकारियों को कहा कि समूह के बचत खाता खोलनें व ऋण वितरण करने में आसानी से ऋण वितरण करने में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें। वहीं एनआरपी डी.डी. मिश्रा ने एनआरएलएम की जानकारी दी तथा समूह की अवधारणा के बारे में बताया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि कौशल विकास, क्षमता विकास, आत्मविश्वास, आर्थिकी एवं सामाजिक से बेहतर लाभ मिलता है। कहा कि समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति आगे आना चाहिए, जिससे वह अपने ही घर में रहकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सके। इस दौरान उन्होंने बैंक लिंक एवं बचत खाता एवं लोन खाता खोलने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी।
Deepak Naudial
Editor