नर्सिंग अधिकारियों द्वारा देहरादून परेड ग्राउंड में विशाल विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमे सभी नर्सिंग अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे सभी ने सरकार का मुख्यमंत्री स्वस्थया मंत्री का आभार प्रकट किया जिनके प्रयासो से नर्सिंग भर्ती गतिमान हो पायी साथ ही अपने सभी सीनियरो को भी शुभकामनायें प्रेषित की जिनका चयन चिकित्सा स्वास्थ्य मै हुवा है। सभी नर्सिंग साथियो द्वारा इस विशाल विचार विमर्श गोष्ठी में चिकित्सा शिक्षा के 1400 पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करवाने को लेकर विचार किया गया, जिससे प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगारों को रोजगार मिल सके तथा हमारे प्रदेश वासियों को उत्तम सवाथ्य लाभ मिल सके।
Deepak Naudial
Editor