चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली में प्रस्तावित झील का सिंचाई विभाग व अन्य विशेषज्ञों ने निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य अभियंता सुभाष चंद्र पांडेय और यूपी सिंचाई विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता और विशेषज्ञ डीके अग्रवाल ने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञ डीके अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को कई सुझाव दिए। निरीक्षण के बाद प्रेस वार्ता में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता सुभाष चंद्र पांडे ने कहा कि सतपुली झील की दोबारा डीपीआर तैयार की जा रही है। पूर्व में झील की डीपीआर 116 करोड रुपए की बनाई गई थी। शासन के निर्देश पर कुछ बदलाव कर दोबारा डीपीआर तैयार की जा रही है। झील में पर्यटन के अलावा पेयजल और सिंचाई की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। मुख्य अभियंता ने कहा कि 2 महीने के भीतर नई डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी। इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार श्रीवास्तव,अधिशासी अभियंता सचिन शर्मा, सहायक अभियंता संदीप कुमार मौर्य आदि मौजूद थे।
Deepak Naudial
Editor