खाद्य सुरक्षा विभाग पौड़ी की ओर से होली के अवसर पर विशेष अभियान के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से खाद्य पदार्थों के 72 सैंपल लिए थे. जिन्हें जांच के लिए भेजा गया था। सैंपलों में से 35 की रिपोर्ट विभाग के प्राप्त हुई है. जिसमें 34 सैंपल की रिर्पोट मानकों के अनुसार सही पाई गई है, जबकि एक सैंपल फेल आया है. विभाग को अभी 37 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है. वही ज़िला अभिहित अधिकारी एएस रावत ने बताया कि विभाग ने होली में विशेष अभियान के तहत पौड़ी के साथ ही श्रीनगर, कोटद्वार, लक्ष्मणझूला, पैठाणी, सतपुली, पाटीसैण, पाबौ, लैंसडाउन सहित विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के करीब 72 सैंपल लिए थे. जिनमें मैदा, मावा, सरसों का तेल, बेसन, चना दाल, अरहर, मसूर, गुजिया आदि खाद्य पदार्थ शामिल थे। कोटद्वार नगर निगम के अन्तर्गत एक व्यवसायी की दुकान से लिया मावे का सैंपल फेल होने पर संबंधित व्यवसायी को नोटिस जारी कर 40 दिनों के भीतर दोबारा सैंपल की जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं निर्धारित अवधि में आवेदन नहीं किए जाने पर विभाग द्वारा व्यवसायी के खिलाफ न्याय निर्णायक अधिकारी (एडीएम) की अदालत में वाद दायर किया जाएगा.

