हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान सोमवार से शुरू हो गया। जिसमें जनपद पौड़ी के सभी स्कूलों के साथ ही महाविद्यालयों व विभिन्न कार्यालयों में हिमालय प्रतिज्ञा की शपथ दिलवाई गई। सोमवार को जीआईसी पौड़ी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने डीएम, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को हिमालय प्रतिज्ञा की शपथ दिलवाई। उन्होंने हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान की पहल की सराहना करते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि पिछले लंबे समय से हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए यह बेहतर मुहिम है।
Deepak Naudial
Editor