वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साईबर सैल को जनपद में साईबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में विभव सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स के पर्यवेक्षण में साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साईबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खाते में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साईबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 13.09.2022 को आवेदक सुभाष सिंह रावत, निवासी विद्युत परीक्षण खण्ड श्रीनगर, वर्तमान पता हनुमान मन्दिर अपर बाजार श्रीनगर, जनपद पौडी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र साईबर सैल को दिया गया जिसमें अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी जमीन पर टॉवर लगाने का झांसा देकर उनसे रु0 1,27,600/-की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित के खाते से हड़पी रु0 1,27,600/- की सम्पूर्ण धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस कराया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक