वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता
चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस अपने दैनिक कर्तव्यों के साथ साथ ईमानदारी, मानवता भरे कार्यों को भी बखूबी निभा रही है।ध्रुव बलूनी पुत्र सुनील बलूनी, निवासी-ब्रह्मपुरी बालासोड़, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल ने कोटद्वार पुलिस को सूचना दी कि उनका पर्स सिद्धबली मन्दिर के आस-पास रोड़ के किनारे कहीं खो गया है। जिसमें नगद कैश ₹60,000/- लाइसेंस एवं आधार कार्ड और अन्य कागजात पर्स के अन्दर रखे हुये थे। सूचना मिलते ही जनपद की कोटद्वार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्भावित स्थानों पर आने जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर पतारसी लगाते हुए उक्त व्यक्ति के पर्स को सकुशल बरामद कर ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति को मौके पर बुलाकर उनका खोया हुआ पर्स के मय ₹60,000/- व अन्य कागजात ध्रुव बलूनी निवासी उपरोक्त के सकुशल सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ पर्स पाकर उक्त व्यक्ति द्वारा पौड़ी गढ़वाल पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक