मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में ईज ऑफ बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग पर कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें उद्यमियों को विभाग से प्राप्त स्वीकृतियों के लिए आंनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाने पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिंगल विंडो सिस्टम में जो भी विभिन्न विभागों से प्रकरण लंबित है उनका समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें, जिससे इन्वेस्टरो को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर हम इन्वेस्टरों की समस्याएं समय पर हल कर सकते हैं तो इन वस्तुओं को प्रोत्साहित किया जा सकेगा जो कि प्रदेश व जनपद की आर्थिकी के लिए सकारात्मक होगा। उन्होंने सिंगल विंडो तैयार करने वाली एजेंसी को निर्देश दिए कि विभागों से संबंधित अनवेक्षण करें व जिम्मेदारी पूर्वक समय पर जवाब देना सुनिश्चित करें। महाप्रबंधक उद्योग ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत उद्यम स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। साथ ही उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम की प्रक्रिया और विभाग की ओर से उद्यमियों को दी जा रही प्रोत्साहन सुविधा की जानकारी दी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक