कोट ब्लॉक के ग्रामपंचायत सिमलासू में वन विभाग और ग्रामीणों ने मिलकर पौधारोपण किया गया। ग्राम प्रधान पूनम देवी असवाल ने बताया कि आज उनकी ग्राम पंचायत में वन विभाग के सहयोग से फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया है साथ ही उपस्थित सभी ग्रामीणों को इन पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई है उन्होंने कहा कि हर साल जंगल में लगने वाली आग के चलते हमारे जंगल जलकर खाक हो रहे हैं ऐसे में हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि हर साल जंगल में लगने वाली आग को रोके साथ ही अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें। पौधारोपण करने के साथ ही उनके संरक्षण की भी शपथ ली जाए ताकि आने वाले समय में मनुष्य के समक्ष से जल जंगल और जमीन को लेकर कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
सिद्धांत उनियाल
संपादक