अमर जीत सिंह निवासी गुडगांव, वरिष्ठ उपाधीक्षक एच.डी.एफ.सी. बैक अपने स्टाफ के साथ जोशीमठ से खिर्सू होते हुये गुडगांव जा रहे थे, खिर्सू के पास उनके वाहन का टायर फटने से उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस पर आरक्षी विपिन कुमार कोतवाली श्रीनगर एवं ग्राम प्रधान बुदेशू मेहताब सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सभी का सकुशल रेस्क्यू करने में अपना अमूल्य सहयोग दिया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आरक्षी विपिन कुमार कोतवाली श्रीनगर एवं ग्राम प्रधान बुदेशू मेहताब सिंह को पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्रीनगर में आरक्षी विपिन कुमार एवं ग्राम प्रधान बुदेशू मेहताब सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा आरक्षी विपिन कुमार एवं ग्राम प्रधान बुदेशू मेहताब सिंह द्वारा किये गये कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा कर भविष्य में अपना अमूल्य सहयोग देने हेतु प्रेरित किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक