वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चोबै द्वारा गणतन्त्र दिवस-2023 के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्टों, धर्मशालाओं, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन आदि पर प्रभावी चैकिंग करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन एवं चौकी प्रभारियों को अपने अपने चौकी क्षेत्र में स्थापित बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अधीनस्थ क्षेत्राधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन करते हुये अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सभी होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्टों, धर्मशालाओं, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन आदि पर प्रभावी चैकिंग की जा रही है तथा चौकी प्रभारियों द्वारा स्थापित बैरियरों पर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की सघन चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक