गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में भगवान गणेश की मूर्ति की शोभायात्रा निकली गयी। बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में भगवान गणेश की मूर्ति की शोभायात्रा के साथ गणेश चौथ महोत्सव का शुभारंभ हो गया। शोभा यात्रा सीएमओ कार्यालय के समीप से शुरू होकर शहर में घूमते हुए लोअर बाजार पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने गणेश भगवान की स्थापित की जाने वाली मूर्ति के दर्शन करते हुए गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाए। गणपति स्थापना को लेकर इस दौरान लोग काफी उत्साहित नजर आए। इस दौरान विजय वर्मा, राजीव रस्तोगी, कमल वर्मा, विमल वर्मा, संदीप वर्मा आदि ने बताया कि लोअर बाजार स्थित गणेश चौथ हाल में मूर्ति स्थापना करते हुए दैनिक आरती के कार्यक्रम किए जाएंगे। बताया कि 10 सितंबर को लोअर बाजार से शहर भर में गणेश भगवान की भव्य शोभायात्रा और झांकी निकाली जाएगी। जिसके बाद देवप्रयाग में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित की जाएगी। इस दौरान रवि वर्मा, राहुल रस्तोगी भी मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक