अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह 14.04.2023 से 20.04.2023 तक के अवसर पर अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, जनपद पौड़ी गढ़वाल महोदया के आदेशानुपालन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी शकेशव दत्त तिवारी द्वारा आज दिनांक 17.04.2023 को ग्राम सभा केवर्स में वन विभाग व ग्राम प्रधान कैलाश सिंह रावत जी से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर चौपाल का आयोजन किया गया तथा ग्राम वासियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जन जागरूकता/प्रशिक्षण दिया गया, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्राम वासियों व वन विभाग के कर्मचारियों को फायर एक्सटिंग्विशर से आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया साथ ही साथ ग्राम वासियों को किसी भी अग्निकांड/वनअग्निकांड के समय आवश्यक सावधानी बरते जाने के संबंध में बताया गया,इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री कैलाश सिंह रावत, सरपंच श्री कुलदीप सिंह रावत, वन दरोगा श्री अरविंद कुमार, वन दरोगा श्री कमल सिंह, वन आरक्षी श्रीमती रेनू सजवान आदि मौजूद थे, फायर टीम द्वारा सभी वन विभाग कर्मचारियों व ग्राम वासियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी पंपलेट देकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक