सैन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस(सीटू) से संबंद्ध यूनियन ने सोमवार को रामलीला मैदान से कलक्ट्रेट तल नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। 28 व 29 मार्च को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सैन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस(सीटू) से संबंद्ध यूनियनें 28 व 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगी। सीटू के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केंद्र व राज्य की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल की जाएगा बताया कि सोमवार को रैली निकालकर इसकी शुरुआत की गई। जिसमें सीटू से जुड़ी हुई सभी यूनियनें हिस्सा ले रही है। हड़ताल के दौरान श्रम संहिताओं को रदद करने, कृषि कानूनों के निरस्त होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के 6 सूत्रीय मांग पत्र को स्वीकृत करने, निजीकरण पर रोक लगाने, एनएमपी को रदद करने, गैर आयकर दाता परिवारों को सात हजार पांच सौ रूपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने महामारी के दौरान जनता की सेवा करने वाले फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा व बीमा सुविधाओं को लागू करने जैसी मुख्य मांगे सामिल है।
