क्षेत्रीय क्रांति मोर्चा ने जीबी पंत इंजीनियरिंग के रजिस्ट्रार संदीप कुमार के बर्खास्त होने पर कंडोलिया में बैठक आयोजित की गयी । पौड़ी के कंडोलिया मंदिर परिसर में सोमवार को क्षेत्रीय क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में मोर्चे के समस्त पदाधिकारियों व समस्त सहयोगियों के द्वारा पहले बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में खीर वितरण का कार्यक्रम किया गया साथ ही घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के परिपेक्ष में मोर्चे के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा कि देर से सही परंतु स्थानीय लोगों के साथ न्याय हुआ है तत्कालीन रजिस्ट्रार संदीप कुमार को बहुत पहले बर्खास्त कर देना चाहिए था उक्त व्यक्ति द्वारा कई वर्षों से स्थानीय युवाओं का शोषण करने के साथ चरम पर भ्रष्टाचार किया गया है इस कॉलेज से ऐसे दीमक जड़ से साफ होना चाहिए, आज न्याय के देवता के समक्ष इस जीत को श्रद्धालुओं को खीर वितरण करके मनाया गया । इस बैठक में भाष्कर बहगुणा, पंकज बड़ेरी, विपिन रावत, प्रदीप नेगी, मयूर भट्ट, मोहित सिंह, पंकज नेगी, दीपक नेगी, मुकेश नौडियाल आदि लोग सम्मिलित हुए,साथ ही घुडदौड़ी के कार्मचारी संगठन अध्यक्ष भरत नेगी, सोबन सिंह रावत, अशोक रहवानी, अनिल कुमार आदि भी सम्मिलित रहे
सिद्धांत उनियाल
संपादक