वनाग्नि रोकथाम बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर लोगों को वनाग्नि की रोकथाम हेतु जागरूक करने को कहा। कहा कि जंगलों में आग लगाने वाले व्यक्तियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रूपये की धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। ऐसी सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने पंचायतीराज विभाग को ग्राम सभा और बीडीसी की बैठकों में लोगों को जागरूक करने को कहा। शिक्षा विभाग को स्कूली बच्चों के माध्यम से लोगों तक वनाग्नि रोकथाम का संदेश देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को अपने विभागीय क्षेत्रों के अधिकारियों के मोबाइल नंबरों को पंचायत विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि मोबाइल नंबरो की सूचना सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा की जाए। डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने सभी लोगों से जंगलों को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक