मानव एकता दिवस के अवसर पर पौड़ी में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में उत्तराखण्ड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण ने प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खण्डूरी भूषण पहली बार अपने गृह क्षेत्र में पहुंची। यहां पहुकर विधानसभा अध्यक्ष ने कंडोलिया मंदिर और अपने गांव के मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही एक संगठन द्वारा आयोजित महा रक्तदान शिविर में शिरकत की। वहीं ऋतु खण्डूरी ने कहा कि यह संगठन मानवसेवा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है जो आज मिशन के मानव एकता दिवस पर देशभर में पिचहतर हजार यूनिट रक्त दान कर रहा है। शिविर के संयोजक निर्पेश तिवारी ने कहा कि आज पौड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त दान किया गया इसमें मेडिकल कालेज श्रीनगर द्वारा महत्वपूर्ण योगदान किया गया।रक्तदाता अंकित ने कहा कि रक्तदान जीवन प्रदान करने वाला पुण्य कार्य है । जिसे रक्त की जरूरत होती है वही जानता है कि कितना जरूरी है ।ऐसे आयोजन दुनिया में रक्त की कमी को पूरा करने में कारगर साबित होंगे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक