जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल में शुक्रवार को आयोजित प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम के दौरान रास्ते में लंबा जाम लगा रहा जिसमें स्वयं प्रदेश के पर्यटन मंत्री और क्षेत्र के विधायक सतपाल महाराज भी फंसे रहे। सतपाल महाराज पहले लंबे समय तक जाम खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी जाम जाम नहीं खुला तो उन्होंने स्वयं वाहन से उतरकर जाम को हटाने की कवायद शुरू की। सतपाल महाराज ने सभी बहनों को व्यवस्थित रूप से चलने और सड़कों पर सही तरीके से पार्क करने की हिदायत भी दी। वही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से वाहनों को पार्क करने की उचित व्यवस्था न करने के चलते कार्यक्रम में आए लोगों द्वारा अपने वाहनों को सड़क पर गलत तरीके से पार्क किया गया जिसके चलते लंबा जाम लगा रहा। वहीं इस जाम में 108 की दो एंबुलेंस भी फंसी रही जिससे मरीजों को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक