नगरपालिका पौड़ी की ओर से पौड़ी शहर में आयोजित ग्रीष्मोत्सव में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रस्साकशी का फाइनल मुकाबले सचिव 11पौड़ी और ईगल फिटनेस जिम के बीच रहा जिसमें “सचिव 11पौड़ी” ने “ईगल फिटनेस जिम” को हराकर एक बार पुनः रस्साकशी का फाइनल खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही।
सचिव 11पौड़ी के कप्तान मुकुल कुमार छात्रसंघ सचिव, और टीम सदस्य पारस,सौरभ,राहुल,मनीष,अंकित,
निक्कू, सोनू,अनुज, अमन, अंकुश,सागर, दिवाकर, रोबिन, रोहित,आशु,रोहन आदि.
सिद्धांत उनियाल
संपादक