जिलापूर्ति अधिकारी ने सस्ता गल्ला दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए दो दुकानों की जमानत राशि जब्त कर दी है। इससे पूर्व दो दुकानों की जमानत राशि जब्त की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान इन दुकानों में खामियां मिली थी। जिस पर डीएसओ ने यह कार्रवाई की है। डीएसओ केएस कोहली ने बताया कि कोट ब्लाक की नाहसैंण और बगानीखाल दुकानों की जमानत राशि जब्त की गई है। दुकानों में स्टॉक अपडेट नहीं पाया गया साथ ही साफ-साफ भी नहीं थी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक