तंबाकू मुक्त महा अभियान तथा विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 को लेकर शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सीएमओ पौड़ी डॉ प्रवीण कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है। तंबाकू निषेध महा अभियान की थीम आओ गांव चले उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें संबंधित विभिन्न गतिविधियां जैसे कि तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत तंबाकू मुक्त विद्यालय तंबाकू मुक्त धार्मिक स्थल आदि गतिविधियों की कार्य योजना पूरी हो चुकी है जिसे धरातल पर उतारा जाएगा उनके द्वारा कार्यालय से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को दिशा निर्देश भी जारी किए जा चुके है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक