अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने को लेकर बुधवार को कांग्रेस ने पौड़ी शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया।पौड़ी के प्रेक्षागृह में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है जोकि तीन दिनों तक चलाया जाएगा। इस मौके पर सरिता नेगी, दीपक असवाल, उपेंद्र रावत, नितिन बिष्ट, गोपाल नेगी आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक