उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव को को स्मार्ट टेलीविजन वितरण किया। उन्होंने कहा कि टेलीविजन के माध्यम से अध्ययनरत छात्र-छत्राओं को देश विदेश की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। साथ ही उन्होंने नौगांव में इंटरलॉक टाइल्स निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। मा0 मंत्री ने खिर्सू में एएनएमटीसी छात्रावास जीणोद्धार का 10 लाख की लागत से शिलान्यास किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राम सभा नौगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग कर लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने नौगांव में सांस्कृतिक सामग्री का वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में मरम्मत कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को हर तरह का ईलाज स्थानीय स्तर के अस्पतालों पर ही मिलेगा, जिससे लोगों को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत भवन ग्वाड़ का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। मा0 मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में निरंतर रूप से कार्य कर रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक