पौड़ी शहर में ठंड व बारिश में भी ड्यूटी पर मुस्तैद सिपाही से एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने हाथ मिलाते हुए हौसला अफजाही किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे सोमवार रात के समय जब अपने पौड़ी कार्यालय से आवास के लिए निकली तो जैसे ही कोतवाली पौड़ी तिराहे पर पहुंची तो उनकी नज़र बारिश व ठंड के मौसम में मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे आरक्षी मासंतु लाल पर पड़ी, एसएसपी ने तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाकर गाड़ी से उतर कर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी मासंतू लाल से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई करते हुए उक्त जवान को नकद पारितोषिक से सम्मानित किया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक