शुक्रवार को पुलिस लाइन में फायर सर्विस के वाहनों, कार्मिकों व गुरु राम राय स्कूल के छात्र-छात्राओं की रैली को प्रचार-प्रसार के लिए हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ कर रवाना किया गया। रैली पुलिस लाइन पौड़ी से रवाना होते हुए एजेंसी चौक, बस अड्डा के साथ ही पूरे बाजार क्षेत्र से होते हुए पुलिस लाइन तक निकाली गई। रैली के दौरान फायर सर्विस कार्मिकों द्वारा लोगो को जागरूक करते हुए आगजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए। इस दौरान एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा कि पिछले वर्ष जिले में कुल 105 आगजनी की घटनाएं घटित हुई। जिनमें से 90 वनाग्नि की घटनाए व 15 अन्य अग्निकाण्ड की घटनाएं घटित हुई सूचना प्राप्त होते ही अविलंब मय फायर उपकरणों के घटना स्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत व सूझबूझ के बाद आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़े हादसे होने से टल गए और बड़ी जन-धन की हानि होने से बच गई। इस मौके पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी केशव दत्त तिवारी आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक