पौड़ी के रांसी मैदान में आयोजित हो रही पुलिस भर्ती को निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के लिए एसएसपी द्वारा स्वयं निगरानी की जा रही है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि पौड़ी में आयोजित हो रही पुलिस भर्ती को निष्पक्ष रुप से संपन्न करवाने के लिए फिजिकल की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है साथ ही बाहरी व्यक्तियों के लिए प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है ताकि कोई अव्यवस्था ना पहले वह स्वयं भी इस पूरी भर्ती की निगरानी कर रहे हैं ताकि योग्य व्यक्तियों का ही भर्ती में चयन हो सके साथ ही कोई भी व्यक्ति अभियर्थियों को नौकरी लगाने का प्रलोभन न दे इसको लेकर भी सभी को जागरूक करने के साथ सतर्क रहने का आग्रह किया जा रहा है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक