आगामी चारधाम यात्रा एवं जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत G-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत विगत वर्षो से बाहरी राज्यों से जनपद में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सत्यापन किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही करने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था। किन्तु किसी भी थाने की अपेक्षित कार्यवाही न होने के कारण ढिलाई बरतने पर फटकार लगाते हुये समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों,* संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के आगमन पर सत्यापन की कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रीनगर में आवागमन एवं यातायात को सुगम बनाने, बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने व सड़कों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने, सड़कों के किनारे फड़-फेरी एवं दुकानदारों द्वारा यात्रा रूट पर अनावश्यक रूप से दुकानों का समान लागाकर अतिक्रमण किये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर को यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस, पीएसी, होमगार्ड एवं पीआरड़ी जवानों के भोजन आवास आदि की मूलभूत व्यवस्थायें करते हुये यात्रा रूट में पड़ने वाले साईन बोर्ड, चैक पोस्ट एवं बैरियर्स जो कि जीर्ण-शीर्ण एवं खराब स्थिति में है उनकी मरम्मत करने की कार्यवाही समय से करने तथा यात्रा रूट में खोली जाने वाली अस्थाई/सीजनल चौकियों को शीघ्र संचालित किये जाने एवं आमजन की सुविधा हेतु महत्वपूर्ण स्थानों पर हेल्पलाईन नम्बरों से सम्बन्धित मोबाइल नम्बरों के नवीनतम बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया
सिद्धांत उनियाल
संपादक