पाबौ व्लाक के ग्राम सभा सैंजी के कोठला मंदिर में नौटियाल परिवार की ओर से नई मूर्तियों के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। आचार्य पंडित कृष्णवल्भ पोखरियाल, नन्दराम नौटियाल, गणेश पोखरियाल ने पंडितों के साथ कोठला मंदिर में विधिविधान से मूर्तियों को प्रतिष्ठापित कराया। मूर्तियों के पूजन के बाद हवन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल ने कहा कि कोठला मंदिर के सुंदरीकरण के कार्यों का लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जूना अखाड़े के मंडलेश्वर भजन गिरी, जमुना गिरी भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है।

